सीवर का खुला मैनहोल लोगों के लिए बना परेशानी का कारण

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 12:01 PM (IST)

गुडग़ांव : शहर के ओल्ड जेल रोड क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से खुला पड़ा सीवर का मैनहोल लोगों की परेशानी का कारण बना हुआ है। ऐसे में किसी हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। नगर निगम का संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों का कहना है कि पिछले काफी समय से ओल्ड जेल रोड क्षेत्र में सीवर का मैनहोल खुला हुआ है।

यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहा है। यह किसी खतरे से खाली नहीं है। इस संबंध में कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। यही हाल शहर के अन्य क्षेत्रों में भी है। कई जगह ओवरफ्लो सीवर से निकलने वाला गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है। लोगों ने मांग की है कि इस मैनहोल को शीघ्र बंद किया जाए ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static