मुफ्त बस सेवा के दावों की खुली पोल, वसूला गया महिलाओं व बच्चों से किराया(Video)

8/27/2018 4:35:47 PM

नारायणगढ़(चंदेष चोपड़ा): सरकार द्वारा रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर महिलाओं व बच्चों के लिए 36 घंटे के लिए बसों में फ्री सविधा देने का दावा किया था, लेकिन प्राईवेट बसों वाले इन दावों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। बसों मे महिलाओं की टिकटे काटी जा रही है और उनसे किराया वसूला जा रहा है। कई रूटों पर महिलाओं को देख कर बसों को रोका नहीं जा रहा है। 

इसके अलावा रोडवेज की बसों की गिनती कम है, जिसके चलते रूटों पर चलने वाली बसों के भारी भीड़ के चलते अोवरलोड सवारी उठानी पड़ रही है, जिसके चलते चालकों को एक घंटे का सफर दो घंटे में तय करना पड़ रहा है। वहीं मौके पर पहुंची  पंजाब केसरी की टीम ने जब  प्राईवेट बस चालकों को महिलाओं व बच्चों से किराया वसूलते हुए पकड़ा तो कई महिलाओं व बच्चों के पैसे मौके पर ही वापस करवाए गए।     
 

Deepak Paul