छात्रों की परीक्षाओं के चलते बुक शॉप्स खोलना भी जरूरी, नहीं तो हो सकती है कालाबाजारी : दीपांशु

5/9/2021 1:27:10 PM

चंडीगढ़ (धरणी) : पिछले एक हफ्ते से प्रदेश में कोविड 19 की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है जिसको लेकर सूबे की सभी दुकानें बंद है। ऐसे में सिर्फ राशन,दूध व सब्जी जैसी ही जरूरी एसेंशियल आइटम की दुकानें एक निर्धारित समयावधि के लिए खुली है।बिगड़ते हालातो को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह लॉकडाउन अभी आगे बढ़ेगा, क्योंकि हालात सामान्य नहीं है। कांग्रेस छात्र इकाई, एनएसयूआई आरटीआई सेल के राष्ट्रीय कन्वीनर दीपांशु बंसल ने छात्रों की सहूलियत के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को एक ज्ञापन भेजकर कहा है कि स्कूलों,कॉलेजों के छात्रों की आगामी परीक्षाओं व शैक्षणिक सत्र को ध्यान में रखते हुए बुक शॉप्स को निर्धारित समयावधि में खोलने के आदेश दिए जाए और छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इन्हें एसेंशियल आइटम के तहत छूट दी जाए।उनका कहना है कि यदि यह दुकाने बन्द रही और छात्रों को जरूरी स्टडी मैटीरियल लेना हुआ तो ऐसे में कुछ लोग कालाबाजारी को भी अंजाम दे सकते है जिससे छात्रों व अभिभावकों की जेब पर आर्थिक बोझ पढ़ सकता है। 

दीपांशु बंसल ने कहा कि छात्रों को स्कूल-कालेजो द्वारा प्रोजेक्ट व असाइनमेंट कार्य को पूरा करने के लिए स्टेशनरी आइटम्स समेत अन्य स्टडी मैटीरियल की जरूरत होती है।इसके साथ ही नए शैक्षणिक सत्र के मद्देनजर किताबे भी लेनी होती है और इसके साथ-साथ पाठ्यक्रम के लिए अन्य जरूरी चीजें भी जरूरी है।प्रमुख रूप से आगामी परीक्षाओं के मद्देनजर स्कूल-कालेजो के छात्रों को बुक शॉप्स पर जाना होता है। 

दीपांशु बंसल ने बताया कि काफी छात्रों ने इस समस्या को लेकर उन्हें अवगत करवाया जिसको लेकर इस समस्या का समाधान जरूरी है।अब उन्हें मुख्यमंत्री से मांग की है जिससे उम्मीद है कि जल्द इन दुकानों को खोलने के आदेश जनहित में पारित किए जाएंगे जिससे छात्रों को कोई दिक्कत नही आएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Manisha rana