8वीं के 50 हजार बच्चों की परीक्षा का रास्ता खुला

1/8/2019 10:43:25 AM

चंडीगढ़(बंसल): हरियाणा में वर्ष 2003 से पहले के पुराने नियमों के तहत चल रहे स्कूलों की लिस्ट जारी करने पर सरकार राजी हो गई है। ऐसे करीब 450 स्कूल हैं। इन स्कूलों की लिस्ट जारी होने के बाद जहां उन्हें पुराने नियमों के तहत अपना संस्थान चलाने की अनुमति मिल सकेगी, वहीं इन स्कूलों में पढऩे वाले करीब 50 हजार बच्चे भी अब 8वीं की परीक्षाएं दे सकेंगे। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2003 के बाद स्कूलों के लिए नए नियम जारी किए हैैं। 2003 से पहले के स्कूलों पर जब इन नए नियमों को लागू करने का दबाव बढ़ा तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। अब ऐसे पुराने स्कूल सरकार पर नियमों में राहत देने का दबाव बना रहे थे। नियमों में राहत नहीं मिलने की वजह से उनकी मान्यता संबंधी फाइलें भी लटकी हुई थीं। 

नैशनल इंडिपैंडैंट स्कूल्स एलायंस (निसा) के अध्यक्ष कुलभूषण शर्मा ने पुराने स्कूलों की लिस्ट जारी कर उन्हें राहत देने के लिए सोमवार को शिक्षा सचिव पी.के. दास से मुलाकात की। उन्होंने शिक्षा सचिव से कहा कि सभी जिला शिक्षा अधिकारियों ने एग्जिसिं्टग स्कूलों की लिस्ट मुख्यालय भेजी हुई है। यदि उसे जारी कर दिया जाए तो वह इसी शिक्षा सत्र में अपनी मान्यता संबंधी प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे। शिक्षा सचिव से मुलाकात के बाद कुलभूषण शर्मा ने बताया कि जल्द ही इन स्कूलों की लिस्ट जारी होने की उम्मीद है। शिक्षा सचिव ने इसका भरोसा दिलाया है। साथ ही इन स्कूलों में पढऩे वाले 8वीं के बच्चों की परीक्षा के लिए एनरोलमैंट की तारीख भी एक माह के लिए बढ़ा दी गई है। उन्होंने ऐसे स्कूलों का मुद्दा भी उठाया, जहां अभी तक सर्वे और जांच नहीं हुई है। उन्होंने नैशनल बिल्डिंग कोड, स्टेट बिल्डिंग कोड तथा टाऊन प्लाङ्क्षनग डिपार्टमैंट के बीच तालमेल की जरूरत पर जोर दिया। 
 

Deepak Paul