Operation Hotspot Domination: 11 दिनों में 1048 केस दर्ज, कई कुख्यात गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 05:49 PM (IST)
चंडीगढ़: हरियाणा पुलिस ने 'आप्रेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन' के 11वें दिन उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की है। यह 15 दिवसीय राज्यव्यापी अभियान 'आप्रेशन ट्रैकडाऊन' का विस्तार है, जिसका उद्देश्य मादक पदार्थ तस्करी, संगठित आपराधिक नैटवर्क, अवैध शराब वितरण, साइबर धोखाधड़ी और फरार अपराधियों की गतिविधियों से जुड़े उच्च-जोखिम अपराध क्षेत्रों की पहचान और उन्हें निष्क्रिय करना है।
ग्यारहवें दिन भी पुलिस टीमों ने संवेदनशील इलाकों में समन्वित, सघन और केंद्रित अभियान जारी रखते हुए अपनी फील्ड उपस्थिति को और मजबूत किया। 11 दिसम्बर को पुलिस इकाइयों ने राज्यभर में चिन्हित 797 हॉटस्पॉट्स पर कार्रवाई की, जो अभियान की रणनीति और पैमाने के अनुरूप रही। दिन की गतिविधियों में कुल 94 नए आपराधिक मामले दर्ज किए गए, जिनमें 9 मामले आर्म्स एक्ट के तहत हैं, और 197 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में 44 फरार अपराधी और 10 व्यक्ति अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए। दिन-11 के परिणाम पिछले 11 दिनों की संचयी प्रगति के अनुरूप रहे।1 दिसम्बर से अब तक पुलिस ने हरियाणा भर में 7947 हॉटस्पॉट्स की जांच की है, जिनमें 1,048 आपराधिक मामले दर्ज किए गए और 2226 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें 374 फरार अपराधी शामिल हैं, जबकि 89 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं। हिंसक अपराधियों के 29 पासपोर्ट रद्द करने के प्रस्ताव भी भेजे गए हैं और 582 खुफिया इनपुट पड़ोसी राज्यों के साथ साझा किए गए हैं।
पिछले 11 दिनों के दौरान हुई जब्तियां इस अभियान के पैमाने को दर्शाती हैं। अब तक 77 किलोग्राम से अधिक अफीम की भूसी, 1.477 किलोग्राम हैरोइन और 31 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। 29,561 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई है और 19,35,439 की संदिग्ध अवैध नकदी भी कब्जे में ली गई है।