नशे के विरुद्ध ऑपरेशन प्रबल प्रहार, 18500 प्रतिबंधित नशीली गोलियों सहित दो काबू

12/9/2019 10:11:00 PM

करनाल/चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा पुलिस करनाल  ने 18500 प्रतिबंधित नशीली दवाइयों तथा 112 बोतल सीरप के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। यह जानकारी पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। नशीले पदार्थों, नशा तस्करों की धरपकड़ करने के लिए हरियाणा पुलिस ने पूरे प्रदेश में ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया हुआ है।

प्रवक्ता के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर  एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने तहसीलदार,ड्रग इंस्पेक्टर के साथ मिलकर असंध में रामनगर के रमन कुमार को रेड करके18500 प्रतिबंधित नशीली दवाइयों तथा 112 बोतल सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ  एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके रिमांड पर लिया है तथा प्राथमिक पूछताछ में इसके दूसरे साथी राकेश कुमार पटेल नगर जिला मुजफ्फरनगर को भी गिरफ्तार किया है।

करनाल पुलिस द्वारा ऑपरेशन प्रबल प्रहार में‌ एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 अपराधियों को  गिरफ्तार करके 6 मुकदमे दर्ज किए गए हैं तथा एक व्हाट्सएप नंबर भी 85708 -85704  नशीले पदार्थों  तथा नशा तस्करों की सूचना देने के लिए जारी किया गया है और सूचना देने वाले का नाम पता भी गुप्त रखा जाएगा।

Shivam