ऑपरेशन प्रहार: विभिन्न इलाकों से भारी मात्रा में नशे खेप बरामद

12/7/2019 1:50:28 AM

गुरुग्राम (मोहित): पुलिस ने नशे के कारोबारियों तस्करों पर भारी प्रहार करते हुए भारी मात्रा में शराब, मादक पदार्थों में गांजा, स्मैक, चरस के साथ-साथ अवैध हथियारों को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है। बरामद सामान की कीमत लाखों में आंकी जा रही है। इस मामले में डीसीपी क्राइम ने बताया कि पुलिस आयुक्त के आदेशों पर ऑपरेशन प्रहार की शुरूआत बीते महीने 20 नवम्बर को की गई थी। 14 दिनों में हजारों शराब की बोतलों के साथ तकरीबन 13 किलो गांजा, सट्टे और जुआ के कारोबारियों से 3 लाख के करीब नकदी बरामद की गई है।

पुलिस के मुताबिक, 14 दिन में 124 मामले विभिन्न थानों में दर्ज कर इसमें लिप्त तकरीबन 179 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। 14 हज़ार 530 बोतल शराब जिसकी कीमत लाखों में है, शराब तस्करों से बरामद किया गया। यह शराब और मादक पदार्थ कहां से लाए गए और कहां इन्हें सप्लाई किया जाना था, इसकी तफ्तीश करने में जुटी है। महज 14 दिन में इतनी भारी मात्रा में नशीले पदार्थ की बरामदगी के बाद इससे जुड़े तस्करों पर गुरुग्राम पुलिस ने करारा प्रहार किया है।

Shivam