आप्रेशन प्रहार का दिखने लगा असर, 1 सप्ताह में 43 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त

12/3/2019 10:55:05 AM

चंडीगढ़ (बंसल): प्रदेश को पूरी तरह नशामुक्त बनाने की सरकार की प्रतिबद्धता अनुरूप हरियाणा पुलिस ने संगठित अपराध पर चौतरफा हमला करते हुए राज्य भर में चलाए जा रहे ‘ऑप्रेशन प्रहार’ तहत 20 से 27 नवम्बर तक 43 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ और 52,137 बोतल अवैध शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने सट्टा व जुआ अधिनियम तहत 395 लोगों को गिरफ्तार कर 15 लाख 14 हजार रुपए से अधिक की राशि बरामद की है।

इसके अतिरिक्त मानव तस्करी व ‘कबूतरबाजी’ के 7 मामले दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने बताया कि गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस विभाग को राज्य से संगठित अपराधियों,मादक पदार्थ तस्करों सहित अन्य अपराधियों का खात्मा करने के निर्देश दिए थे। 

पहले हफ्ते में 20 से 27 नवम्बर तक पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट तहत 75 मामले दर्ज कर ड्रग पेडङ्क्षलग में संलिप्त 88 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार अवैध शराब की संबंधित धाराओं के तहत 151 मामले और 192 कलंदरे दर्ज कर 347 लोगों को काबू किया गया है।

19 नवम्बर को विज ने आप्रेशन प्रहार शुरू करने के दिए थे निर्देश 
गृह मंत्री अनिल विज ने 19 नवम्बर को आयोजित बैठक में पुलिस विभाग के कामकाज की समीक्षा करते हुए प्रदेश में संगठित अपराध के खात्मे व बढ़ते नशे की रोकथाम हेतु ऑप्रेशन प्रहार की शुरूआत करने के निर्देश दिए थे।

डी.जी.पी. ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 88 अभियुक्तों के कब्जे से 10 किलो 928 ग्राम गांजा, 829 ग्राम 396 मिलीग्राम स्मैक, 453 ग्राम 083 मिलीग्राम हैरोइन,1 किलो 202 ग्राम अफीम, 25 किलो 895 ग्राम पोपी हस्क,1 किलोग्राम 478 ग्राम गांजापत्ती,2 किलो 062 ग्राम चरस, 10,380 प्रतिबंधित गोलियां (लोमोटिल), 9270 ट्रामाडोल की गोलियां, 30 बोतल वाइनरेक्स और 35 बुप्रेनॉॢफन इंजैक्शन जब्त किए गए। अंग्रेजी शराब की 30,993 बोतलें, 19,807 बोतलें देसी शराब की, 1337 बोतल बीयर और 1,260 किलो लाहन भी इस दौरान जब्त किया गया।

Isha