बाबा डेरे में उगा रहा था अफीम के पौधे, पुलिस ने किया गिरफ्तार

3/12/2022 6:07:36 PM

जींद(अनिल): जींद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है पुलिस ने गांव कुचराना खुर्द से एक बाबा को कुटिया में उसकी देखरेख में की जा रही अफीम की खेती सहित अपने कब्जे में लिया है। पुलिस ने बाबा मंगलाई नाथ को 59 किलो 120 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है। बाबा से पूछताछ करने पर उसने अपना स्थाई नाम पता रणधीर उर्फ धीरा गांव गुजरांवाला जिला कुरुक्षेत्र बताया।

मामले की जानकारी देते हुए एएसआई कमल सिंह बताया कि पुलिस की टीम गांव कुचराना खुर्द से घोघडिया रोड पर मौजूद थी कि उन्हें किसी ने गुप्त सूचना दी कि बाबा मंगललाई नाथ चेला बुधाई नाथ अपनी कुटिया कुचराना खुर्द में अफीम के पौधे उगाए हुए हुए हैं।

जिस सूचना पर पुलिस अपनी टीम बनाकर कुटिया में पहुंची तो देखा की कुटिया के अंदर एक साधू सफेद व लाल रंग के फूलों की क्यारी के पास खड़ा था। जिसको पुलिस ने काबू लिया । फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भीबस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai