मार्च 2001-08 के परीक्षार्थियों को एक विषय में अंक सुधार का मौका

6/16/2019 5:11:09 PM

कैथल (महीपाल): अब हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर 8 वर्ष पुराने परीक्षार्थियों को एक विषय में अंक सुधार का अवसर दिया गया है।  मार्च 2009 से जुलाई 2018 तक 10वीं एवं 12वीं शैक्षिक, मुक्त विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके परीक्षार्थियों की भांति मार्च 2001 से सितम्बर-2008 तक के परीक्षार्थियों को भी एक विषय में अंक सुधार का अवसर दिया है। मार्च 2009 से जुलाई 2018 तक 10वीं एवं 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके परीक्षार्थियों की भांति मार्च-2001 से सितम्बर 2008 तक के उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को भी एक विषय में अंक सुधार का अवसर दिया गया है।

ऐसे सभी परीक्षार्थी बोर्ड वैबसाइट से ऑफलाइन आवेदन करने के लिए फार्म डाऊनलोड कर सकते हैं। जो परीक्षार्थी अंक सुधार की परीक्षा के लिए ऑफलाइन आवेदन करेंगे वे आवेदन पत्र के साथ उत्तीर्ण प्रमाणपत्र की फोटो प्रति किसी राजपत्रित अधिकारी या सरकारी, गैर सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य से सत्यापित करवाकर बोर्ड कार्यालय में जमा करवाएंगे।

इसके अतिरिक्त उन द्वारा बताया गया कि मार्च 2001 से सितम्बर-2008 तक उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के आवेदन 5 रुपए शुल्क सहित 18 जून, 2019 से 28 जून, 2019 तक स्वीकार किए जाएंगे। ऐसे सभी परीक्षार्थी निर्धारित तिथि तक ऑफलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। अंतिम तिथि के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने बताया कि मार्च 2009 से जुलाई 2018 तक 10वीं एवं 12वीं शैक्षिक, मुक्त विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके परीक्षार्थियों की भांति मार्च 2001 से सितम्बर-2008 तक के परीक्षार्थियों को भी एक विषय में अंक सुधार का अवसर दिया है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च 2019 में आयोजित की गई 12वीं कक्षा के परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र 19 जून को मिलेंगे। सभी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर 19 जून को भेजे जाएंगे। इस बारे में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डा.जगबीर सिंह ने राज्य के सभी विद्यालयों के मुखियाओं को इस बारे में सूचित कर दिया है कि वे उनके विद्यालय के परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्र 19 जून को प्रात: 11 से सायं 5 बजे तक तथा 20 जून को प्रात: 9 से सायं 4 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं। यदि विद्यालय मुखिया स्वयं ये प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं कर सकते हैं तो अपने विद्यालय के किसी भी अध्यापक, प्राध्यापक को इस कार्य के लिए प्राधिकृत करें।

Shivam