अशोक तंवर का तंज, बोले- विपक्ष का गठबंधन जेल से बचने के लिए, जेल में लगातार चल रही बुकिंग

4/5/2024 3:16:49 PM

सिरसा(सतनाम): सिरसा से भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार डॉ अशोक तंवर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष का गठबंधन जेल से बचने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि  2024 के चुनाव के बाद भ्रष्टाचारियो खिलाफ और भी मुहिम तेज की जाएगी। डॉ अशोक तंवर सिरसा में कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे वही डॉक्टर अशोक तंवर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। वही अशोक तंवर ने कहा कि कल पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सिरसा आएंगे, वही रविवार को मुख्यमंत्री नायब सेनी भी सिरसा लोकसभा में कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करेंगे ।

 डॉ अशोक तंवर ने कहा कि कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी 10 साल में अपना संगठन नही बना पाई , जो एक मंच पर इकट्ठे ना बैठ सकते हो वह लोग षड्यंत्र करके सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं जो कि वह कभी कामयाब नहीं होंगे।   अशोक तवर ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की  भी  चल रही है । वहीं कांग्रेस की तरफ से कुमारी शैलजा के सिरसा से चुनाव लड़ने के सवाल पर डॉक्टर अशोक तवर ने कहा कि 35 साल के बाद वह सिरसा आ रही है मुझे नहीं लगता कांग्रेसियों में इतनी हिम्मत है कि वह चुनाव मैदान में आए।  जो भी कांग्रेस के नेता है वह हार के डर से  चुनाव लड़ने से बच रहे हैं । 

Content Writer

Isha