विपक्ष ने फूंका विधायक पति, पी.ए. व ठेकेदार का पुतला

7/27/2018 10:39:52 AM

पानीपत(खर्ब/आशु): हरियाणा की राजनीति में पिछले 3 दिनों से घमासान मचा हुआ है। इसमें कहानी भाजपा नेता एवं शहरी विधायक रोहिता रेवड़ी के पति व पी.ए. की ऑडियो वायरल से शुरू होकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप तक जा पहुंची। मामले की गुत्थी सुलझने की बजाय उलझती जा रही है जोकि पूरे शहर में भी चर्चा का विषय बनी हुई है। इतना ही नहीं जहां एक ओर शहरी विधायक पति सुरेंद्र रेवड़ी ने बुधवार को प्रैसवार्ता कर इसे विपक्ष का षड्यंत्र बताया, वहीं विपक्षियों ने भी प्रैस वार्ता में लगे आरोप का जवाब देते हुए वीरवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वरिंद्र शाह उर्फ बुल्लेशाह के पुत्र विपुल शाह ने भारी संख्या में लालबत्ती चौक पर पहुंचे कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं के साथ विधायक पति सुरेंद्र रेवड़ी, पी.ए. सर्वजीत व एक ठेकेदार विपिन चावला आदि के पुतलों की शव यात्रा निकालने के बाद उन्हें आग के हवाले किया।

कांग्रेसी नेता विपुल शाह ने कहा कि विधायक पति द्वारा ऑडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, जो कि एक नेता को शोभा नहीं देता। विधायक पति सुरेंद्र रेवड़ी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं मेरे पिता वरिंद्र शाह (बुल्लेशाह) पर जो आरोप लगाए हैं, वे निराधार हैं।  वह सुरेंद्र रेवड़ी के खिलाफ मानहानि का केस करेंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मांग की है कि विधायक की सदस्यता को रद्द किया जाए। वहीं, पूर्व सरपंच व कांग्रेसी नेता बिटू मलिक ने कहा कि शाह परिवार पुराना राजनीतिक परिवार है, जिन पर इस प्रकार के आरोप लगाना गंदी राजनीति का परिचायक है। वहीं पुलिस अपने स्तर पर ऑडियो की जांच कर रही है।डी.जी.पी. बी.एस. संधू ने जिला पुलिस अधीक्षक से मामले में रिपोर्ट मांगी है। 
 


  

Rakhi Yadav