अाशा वर्करों ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा(video)

3/20/2018 2:28:37 PM

सिरसा(सतनाम सिंह): अाशा वर्कर एक बार फिर सरकार पर वायदाखिलाफी का आरोप लगाते हुए सड़कों पर उतर अाई है। प्रदेश भर की तरह सिरसा में भी सरकार का जमकर विरोध किया जा रहा है। धरने पर नागरिक अस्पताल मे बैठे कार्यकर्ताओं का कहना है कि जल्द ही उनकी मांगों को पूरा किया जाए। 

गौरतलब है की आशा वर्कर वेतन बढ़ाने की मांग कर रही है और उनका कहना है कि उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए। अाशा वर्कर मंजू ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर एक माह तक प्रदेश में आंदोलन किया था। उस दौरान सरकार ने उनकी सभी मांगे मानते हुए उन्हें पूरा करने का एेलान किया था, सरकार ने वायदा तो कर लिया लेकिन अभी तक किसी भी मांग को पूरा नहीं किया गया है। सरकार की इसी वायदाखिलाफी के विरोध में अाज प्रदर्शन किया जा रहा है। अगर जल्द हमारी मांगे नहीं पूरी नहीं की गई तो प्रदेश में एक बार फिर से बड़ा आंदोलन किया जाएगा। 
 

Punjab Kesari