ऑरेंज अलर्ट जारी- गुड़गांव के लिए भारी अगले 24 घंटे, वर्क फ्रॉम होम के आदेश, ऑनलाइन क्लास लगाएं स्कूल
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 08:37 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): लगातार हो रही बरसात के बाद गुड़गांव में हुए बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सोमवार दोपहर 3 बजे से लगातार हो रही भारी बरसात से जनजीवन प्रभावित होने के मद्देनजर डीसी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने सोमवार को एक अहम एडवाइजरी जारी की। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मंगलवार, 2 सितम्बर को जिले में एहतियातन कई कदम उठाए जा रहे हैं ताकि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आवश्यक सेवाओं पर दबाव को कम किया जा सके। मंगलवार के लिए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में डीसी ने वर्क फ्रॉम होम की एडवाइजरी जारी की है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
डीसी अजय कुमार द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, जिले के सभी कॉर्पोरेट एवं निजी कार्यालयों से अपील की गई है कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दें। इससे न केवल सड़कों पर यातायात का दबाव घटेगा, बल्कि कर्मचारियों को भी खराब मौसम की स्थिति में दफ्तर आने-जाने की कठिनाइयों से राहत मिलेगी। इसके साथ ही, जिला प्रशासन ने सभी विद्यालयों को 2 सितम्बर को केवल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। इससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और अभिभावकों को भी किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार (1 सितम्बर) को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक गुरुग्राम में 100 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज की गई। इस तेज बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है, जिससे आवागमन और भी कठिन हो गया है। मौसम विभाग ने 2 सितम्बर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार, मंगलवार को भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है, जो सामान्य जनजीवन को और प्रभावित कर सकती है।
डीसी अजय कुमार ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और राहत व बचाव कार्यों के लिए टीमें अलर्ट पर हैं। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि वे बिना आवश्यकता घर से बाहर न निकलें, प्रशासन और मौसम विभाग की सलाह का पालन करें। सिविक एजेंसियों द्वारा जलभराव वाले इलाकों में ड्रेनेज और पंपिंग सिस्टम को सक्रिय कर दिया गया है। पुलिस तथा आपदा प्रबंधन की टीमें समन्वय के साथ कार्य कर रही हैं। विशेष रूप से लो-लाइन एरिया और मुख्य सड़कों की निगरानी की जा रही है ताकि यातायात व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रित रहे।
डीसी अजय कुमार ने कहा जिला प्रशासन द्वारा परिस्थितियों से निपटने के लिए हर स्तर पर तैयारी की गई है, लेकिन नागरिकों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है। इसलिए सभी से अपील है कि वे संयम और सतर्कता बरतें और प्रशासन द्वारा समय-समय पर दी जा रही सलाह का पालन करें।