हरियाणा: झज्जर जिला परिषद की CEO डॉ. सुभिता ढाका को हटाने के आदेश, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी थी शिकायत

4/25/2024 8:34:10 AM

चंडीगढ़ (धरणी) : चुनाव आयोग ने झज्जर जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) व एचसीएस अधिकारी डॉ. सुभिता ढाका को पद से हटाने के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने इस संबंध में हरियाणा सरकार को आदेश जारी कर दिए हैं। ढाका के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने चुनाव आयोग में शिकायत दी थी।

शिकायत के मुताबिक डॉ. सुभिता ढाका के पति रणवीर ढाका रोहतक भाजपा के जिलाध्यक्ष हैं। रोहतक लोकसभा क्षेत्र में ही झज्जर जिला भी आता है। ऐसे में निष्पक्ष चुनाव की संभावना कम है। कांग्रेस लीगल सेल के चेयरमैन केसी भाटिया ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि रणवीर ढाका अपनी पत्नी के पद का इस्तेमाल कर मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं। इसलिए चुनाव आयोग से ढाका के तबादले की अपील की गई थी। इस संबंध में भाटिया ने हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी से भी मुलाकात की थी। इससे पहले एक अन्य शिकायत पर चुनाव आयोग ने पंचकूला के उपायुक्त सुशील सारवान को हटाने के आदेश दिए थे।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Content Writer

Manisha rana