ब्लैक फंगस को लेकर ESIC मेडिकल कॉलेज में 75 बेड आरक्षित करने के आदेश, बढ़ रहे केस

5/30/2021 9:21:36 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : प्रदेश में जहां कोरोना महामारी के मामले घटते जा रहे है। वहीं ब्लैक फंगस के मामले तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में सरकार ने कोविड अस्पताल ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए 75 बेड आरक्षित करने के निर्देश मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इससे पहले यहां 20 बेड ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए आरक्षित थे।  

कोरोना के साथ ब्लैक फंगस भी कहर टूट रहा है। कमजोर इम्युनिटी और स्टेरॉयड को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा है। जिले में ब्लैक फंगस के मामलों की संख्या 60 से अधिक पहुंच गई है। इनमें से 50 की पुष्टि की जा चुकी है। लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस से पीड़ित मरीजों के लएि 75 बेड़ आरक्षित किए है, जिससे की मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके। आदेशों के बाद अस्पताल में तैयारियां शुरू कर दी गई है। अस्पताल में बेड की संख्या 20 से बड़ा कर 75 की गई है। इसके साथ मरीजों के लिए दवाईयों का इंतजार किया जा रहा है। दवाईयों के लिए सरकार को पत्र लिखा गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana