बाजार में उड़ी आदेशों की धज्जियां, नो एंट्री के बावजूद दाखिल हो रहे चौपहिया वाहन

10/26/2020 1:18:08 PM

रेवाड़ी : दशहरा व दीवाली त्यौहारों को लेकर रेवाड़ी प्रशासन द्वारा  बाजारों में चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगाई हुई है, लेकिन चालक पुलिसकर्मियों को चकमा देकर व चोर रास्तों से बाजार में दाखिल हो रहे है जिससे बाजार में जाम की स्थिति बनी हुई है। रविवार को विजयदशमी के मौके पर बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों को उस समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, जब चौपहिया वाहनों की वजह से जाम की स्थिति बनी रही। जाम को लेकर कुछ दुकानदार व वाहन चालक उलझते भी दिखाई दिए। 

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को लेकर बाजारों में चहल-पहल कम हो गई है। कुछ खास मौके व त्यौहार पर ही बाजार गुलजार होते है। दशहरे पर भी फिर से बाजार गुलजार हुए और ग्राहक भी पहुंचे। लेकिन बाजार में जाम व धक्का-मुक्की की नौबत से बचने के लिए अनेक लोगों ने बाजार से दूरी भी बना ली। जिससे दुकानदारों में भारी रोष है। दुकानदारों का कहना है कि अनेक ग्राहक कार में सवार होकर यहां पहुंचते है और कार को दुकान के समक्ष खड़ा कर सामान लेने गलियों में चले जाते है। कार दुकान के समक्ष खड़ी होने से ग्राहक उनके पास नहीं पहुंच रहे है। प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए। 

Manisha rana