फाईट अगेंस्ट कोरोना: 20 लाख रूपये के मास्क और सैनिटाईजर जनता में मुफ्त बांट रही ये संस्था

3/20/2020 10:42:22 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी): कोरोना वायरस के चलते जहां एक तरफ मेडिकल स्टोरों पर मोटी रकम चुकाने के बाद भी मास्क और सैनेटाईजर नहीं मिल रहे हैं। वहीं फरीदाबाद में पहली ऐसी सामाजिक संस्था सामने आई है जो करीब 2 लाख मास्क और सैनेटाईजर मुफ्त में लोगों को बांट रही है। लाईन संत सिंह सर्विस ट्रस्ट ने फाईट अगेंस्ट कोरोना मुहिम छेड़ी है।

ट्रस्ट के संस्थापक तेजपाल सिंह खिल्लन पूरे एनसीआर में लोगों तक मुफ्त में मास्क और सैनेटाईजर बांटने के लिए दिल्ली, गुरूग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद, पलवल में टीम बनाई है, जो वैन के माध्यम से अस्पताल, सब्जी मंडी, बाजार, स्लम बस्ती सहित हर जगह सुविधा देंगे। करीब 20 लाख रूपये के मास्क और सैनेटाईजर उन लोगों तक पहुंचाए जाएंगे, जो खरीद नहीं पा रहे हैं। 



तेजपाल ने बताया कि यह सेवा का कार्य करीब एक महीने तक चलेगा। इस दौरान समाजसेवी खिल्लन ने शहर की उन समाजिक संस्थाओं से भी इस मुश्किल की घड़ी में आगे आने का आहवान किया है जो समाजहित में कार्य करती हैं।

Shivam