CM के OSD राजकुमार भारद्वाज का इस्तीफा, दिया या लिया गया ?

7/23/2017 7:02:15 PM

चंडीगढ़/दिल्ली (चंद्रशेखर धरनी):मुख्यमंत्री के ओएसडी और बेहद करीबी माने जाने वाले राजकुमार भारद्वाज ने सीएम के ओएसडी के पद से इस्तीफा दे दिया। राजकुमार भारद्वाज दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में ओएसडी मीडिया के पद पर तैनात थे। इस्तीफा देने का कारण चाहे राजकुमार भारद्वाज ने निजी कारण बताया है लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा कुछ और ही है। सूत्रों की मानें तो पिछले करीब एक महीने से ही भारद्वाज के खिलाफ बयार बहनी शुरू हो गई थी। इसी बीच राजकुमार के इस्तीफे की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। करीब 4-5 दिन पहले ही भारद्वाज ने मीडिया के कई ग्रुप्स से भी खुद को अलग कर लिया था। भारद्वाज के एेसा करने से उनके हटाए जाने की अटकलों को काफी बल मिला था। सूत्रों की मानें तो भारद्वाज के काम से सीएम संतुष्ट नहीं थे। इसी लिए उन्हें सरकार के 1000 दिन पूरे होने से पहले ही इस्तीफा देने को कहा गया था।

- पहले भी हो चुके हैं इस्तीफे व फेरबदल

राजकुमार भारद्वाज का इस्तीफा सरकार में कोई नया नहीं है। इससे पहले भी ओएसडी विजय शर्मा व जवाहर यादव अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि यादव की नियुक्ति हरियाणा आवास बोर्ड के चैयरमैन के रूप में हो चुकी है। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार जगदीश चोपड़ा को भी अतीत में हटा कर हरियाणा टूरिज्म का चैयरमैन लगाया गया था। एचसीएस ओएसडी मुकुल कुमार की जगह भी अमरजीत की नियुक्ति हुई थी। मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजीव कौशक की जगह भी राजेश खुल्लर की नियुक्ति की गई थी।