सावधान: अब ठगी ऐसे भी! मोबाइल पर ओटीपी तक नहीं आया और खाते से निकले लाखों रुपए

12/24/2021 11:22:35 AM

अंबाला: अम्बाला सिटी पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-7 की रहने वाली कारोबारी महिला के मोबाइल पर ओटीपी तक नहीं आया और उनके आईसीआईसीआई खाते से ऑनलाइन 6,71,901 रुपए निकल गए। एक ट्रांजेक्शन 6,39,901 रुपए, 10-10 हजार की 3 ट्रांजेक्शन व एक ट्रांजेक्शन 2 हजार रुपए की हुई। जब उनके मोबाइल पर पैसा निकालने का मैसेज आया तो उन्होंने तुरंत मामले की शिकायत बैंक से की। 

महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उसके खाते से पैसा निकले तब वह सेना नगर स्थित अपने गोदाम में थी और उसका डेबिट कार्ड भी उनके पास था। दूसरी तरफ महिला के बेटे ने बताया कि बैंक ने उनकी शिकायत पर यह तक नहीं बताया कि पैसा किस अकाउंट में गया है। बैंक का कहना था कि उन्होंने डेबिट कार्ड कहीं स्वाइप किया होगा और वहीं से कार्ड का क्लोन बना लिया गया है।  बैंक ने जांच के लिए 26 दिन का समय मांगा और बाद में उसकी शिकायत को बंद कर दिया।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha