श्मशानघाट में भेड़ों की बलि देकर तांत्रिक क्रिया करते 4 काबू

4/27/2021 9:51:45 AM

जींद (प्रमोद): पिल्लूखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव खरकगादिया के श्मशानघाट में भेड़ों को मारकर तांत्रिक क्रिया करने के आरोप में पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ सरपंच की शिकायत पर केस दर्ज किया है। खरकगादिया गांव की सरपंच हरविंद्र कौर ने पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस को बताया कि 24 अप्रैल शाम को करीब 7 बजे गांव के ही अजमेर, राममेहर, पप्पू और राजू ने श्मशानघाट में 3 भेड़ों की बलि दे दी। यह सब वह कोई तांत्रिक क्रिया के लिए कर रहे थे, क्योंकि श्मशानघाट में ग्रामीणों को उक्त लोगों के पास से शराब की बोतल तथा अन्य सामान भी बरामद हुआ है।

सरपंच ने आरोप लगाया कि ये लोग पहले भी गलत कार्य करने के बाद पंचायत में माफी मांग चुके हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर चारों को उनके हवाले कर दिया था। जांच अधिकारी ए.एस.आई. नरेंद्र ने बताया कि अजमेर, राममेहर, पप्पू और राजू को नामजद कर उनके खिलाफ श्मशानघाट में तांत्रिक क्रिया करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha