बजरी से भरा ओवरलोड ट्रक पलटा, वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें

6/14/2018 4:02:10 PM

इंद्री (मैन पाल): लाडवा यमुनानगर रोड पर हर रोज कोई न कोई हादसा होता ही रहता है इसका सबसे मुख्य कारण ट्रकों का ओवरलोड होना है। सरसा नहर के पुल पर एक बंजरी से ओवर लोड ट्रक पलटने से सड़क पर जाम लग गया जिसके चलते दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जिनसे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बंजरी से भरा यह ट्रक सुबह के समय पलटा था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया। 

वहीं, दूसरी अोर यमुनानगर निवासी एक व्यक्ति ट्रेक्टर-ट्राली में पॉपुलर लोड कर स्टेट हाइवे से गुजर रहा था। सुबह धूमसी गांव के समीप चालक ने ट्रक की टक्कर ट्राली के पीछे मार दी। जिससे ट्रक का पहिया भी टूट गया और लक्कड़ हाइवे पर बिखर गए जिससे हाइवे जाम हो गया। करीब दो घंटे से ज्यादा समय हाइवे जाम रहा। हादसे में चालकों का बचाव हो गया।

पुलिस अधिकारी शमशेर सिंह ने कहा कि मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ करवा कर ट्रैफिक चालू करवा दिया है। जब ट्रक के ड्राइवर से पूछा की ओवरलोड ट्रक को क्यों चलाते हो तो उसका कहना था कि मालिक ट्रक को ओवरलोड भरवाता है हम क्या करें।


 

Nisha Bhardwaj