ओवरलोड ट्रक व बस की भयानक टक्कर, 6 लोग घायल

2/24/2017 11:19:58 AM

यमुनानगर (हरिंदर सिंह):हरियाणा में आए दिन सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। एक ऐसी ही दुर्घटना यमुनानगर के जगाधरी अग्रसेन चैक पर सवारियों से भरी बस को बजरी से भरे ओवरलोड ट्रक की टक्कर से करीब 6 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मिली जानकारी के अनुसार यमुनानगर के जगाधरी अग्रसेन चैक पर आज तड़के शिमला से हरिद्वार जा रही सवारियों से भरी बस को ट्रक चालक ने पीछे से उस समय जोरदार टक्कर मार दी जब बस चैक को पार कर चुकी थी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस के पीछे टक्कर लगने के बाद बस लड़खड़ाती हुए डिवाइडर पर चढ़कर सड़क के बीचों-बीच पलट गई। वहां चैक पर तैनात पी.सी.आर. ने तुरंत बस में घायल सवारियों को बस से निकालकर उन्हें आस-पास के निजी अस्पताल में पहुंचाकर उनका इलाज करवाया। दूसरी ओर बस को क्रेन की मदद से सड़क से हटवा दिया। वहीं, हादसे को अंजाम देने वाला ओवरलोड बजरी से भरे ट्रक को चालक लेकर फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने ट्रक का पीछा करते हुए उसे फव्वारा चौक पर जाकर पकड़ लिया। बता दें कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में कुल 34 सवारियां थी और ज्यादातर स्वारिया सो रही थी लेकिन जब हादसा हुआ तब जाकर सवारियों को भी पता लगा। इस हादसे में आधा दर्जन के करीब सवारियों को चोटें आई हैं। फिल्हाल पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।