चरखी दादरी में ओवरलोड वाहन माफिया का हमला, SDM की टीम पर फायरिंग, 2 आरोपी काबू
punjabkesari.in Tuesday, Nov 04, 2025 - 05:50 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : ओवरलोड वाहन माफिया की दबंगई अब कानून व्यवस्था के लिए चुनौती बनती जा रही है। शनिवार रात चरखी दादरी में ओवरलोड वाहनों की जांच कर रही एसडीएम योगेश सैनी की टीम पर बोलेरो और थार सवार बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। हमलावरों ने एसडीएम के सरकारी गनमैन सिपाही मुकेश से पिस्टल छीन ली और भागते समय 2 गोलियां चला दीं। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ और एसडीएम बाल-बाल बच गए।
जानकारी के अनुसार, एसडीएम योगेश सैनी अपनी टीम के साथ गांव मानकावास के पास ओवरलोड ट्रकों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान दो गाड़ियों में सवार युवक वहां पहुंचे और टीम पर लात-घूंसे व लाठी-डंडों से हमला कर दिया। गनमैन की वर्दी फाड़ते हुए उन्होंने उसकी सरकारी पिस्तौल छीन ली।
घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी सतवीर सिंह मौके पर पहुंचे और तत्काल नाकेबंदी कराई। पुलिस ने दो आरोपी संदीप उर्फ गोलिया और विकास उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से सरकारी पिस्टल और 8 कारतूस बरामद किए गए। 2 अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)