कोरोना से जंग: ऑक्सीजन की कमी जल्द होगी पूरी, उड़ीसा से आज हरियाणा पहुंचेंगे 2 कंटेनर्स

4/30/2021 10:46:15 AM

चंडीगढ़ (धरणी): हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने पूरा जोर लगा दिया है। गृहमंत्री के आदेशों पर उड़ीसा से ऑक्सीजन के टैंकर हवाई रास्ते से आज हरियाणा लाए जाएंगे। टैंकरों को लाने के लिएसात बजे गृहमंत्री के आदेश पर ही भारतीय वायुसेना का जहाज चंडीगढ़ एयरपोर्ट से उड़ीसा के लिए उड़ान भरेंगे। यह पूरी देख-रेख स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जाएगी।


इस संबंध में  हरियाण के प्रिंसिपल मीडिया एडवाइजर विनोद मेहता ने ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा #OxygenEmergency को देखते हुए कंटेनर्स को एअरलिफ्ट कर उड़ीसा भेजा गया था। ईश्वर की कृपा से #OxygenExpress उड़ीसा से निकल चुकी है और आज हरियाणा पहुंचेंगी|  



बता दें कि प्रदेश में ऑक्सीजन की भारी कमी को देखते हुए त्वरित रूप से ऑक्सीजन के दो टैंकर हवाई मार्ग से लाए जा रहे हैं। बाकी के टैंकर ट्रेन के माध्यम से हरियाणा पहुंचेंगे। वहीं यह भी बता दें कि हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी से अब तक 2 दर्जन से अधिक कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। 



(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha