तीसरी लहर आने के बाद भी शुरू नहीं हो पाया ऑक्सीजन प्लांट, लाखों खर्च करने के बाद बना शो पीस

1/3/2022 2:26:43 PM

नरवाना (गुलशन चावला) : पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। कोरोना जैसे महामारी से निपटने के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 65 लाख रुपए ख़र्च कर नरवाना नागरिक अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट तो लगा दिया गया है लेकिन शुरू होगा भी या नहीं, यह कहा नहीं जा सकता। क्योंकि तीन माह बीत चुके है लेकिन आज तक टेस्ट रिपोर्ट भी नहीं आई, रिपोर्ट आने के बाद ही मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है। नरवाना अस्पताल में वेन्टीलेटर की भी सुविधा नहीं है।

बताया जा रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर में भी ऑक्सीजन की भारी कमी के चलते नरवाना से मरीजों को रोहतक व अग्रोहा रैफर कर दिया जाता था। पिछली बार ऑक्सीजन की कमी के कारण न जाने कितने परिवारों ने अपनों को खो दिया था। सरकार ने भी कोरोना पर नियंत्रण करने के सख्ती शुरू कर दी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग है कि कुंभकर्ण की नींद सोया है।

नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉ देवेंद्र बिंदलिश ने बताया कि ऑक्सीजन जो बनती है उसका टेस्ट किया जाता है। उसका लैब में सैम्पल भेजा गया है, उसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। प्लांट सब तैयार है। रिपोर्ट आने के बाद मरीज को ऑक्सीजन दी जा सकती है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Manisha rana