पानीपत के सामान्य अस्पताल में जल्द लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, दूर होगी समस्या

5/12/2021 3:19:28 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत में लगातार कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते सरकारी व निजी अस्पतालों में मरीजों को साँस लेने में समस्या होती है और इसके लिए ऑक्सीजन की समस्या लगातार सामने आ रही है। जिसके चलते अब पानीपत के सामान्य अस्पताल के साथ जिले के समालखा विधानसभा के सरकारी अस्पताल दो जगह ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहे है।

पीएमओ डॉ संजीव ग्रोवर ने बताया कि इन प्लांटों के लगने से ऑक्सीजन की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि पानीपत में 1200 लीटर तो समालखा में 200 लीटर ऑक्सीजन बनाने की परमिशन मिली है। आगामी 10 दिनों में यह प्लांट बनकर तैयार हो जाएगा और सामान्य अस्पताल के लिए ऑक्सीजन बाहर से लाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। साथ ही सामान्य अस्पताल का लोड कम होने से निजी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी नहीं रहेगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana