हरियाणा में ऑक्सीजन का कोटा पर्याप्त, लेकिन वितरण में आ रही कठिनाइयां: CM खट्टर

5/2/2021 11:49:50 AM

कुरुक्षेत्र (विनोद): कुरुक्षेत्र के सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री कोविड-19 को लेकर जिला के सभी अधिकारियों की मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों मिलकर टीम वर्क  करने के लिए कहा। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि लॉकडाउन बारे प्रदेश के स्वास्थ्य गृहमंत्री से रिपोर्ट मांगी गई है और शाम तक लॉकडाउन बारे फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड चरम पर है। ऑक्सीजन का कोटा पर्याप्त है, लेकिन वितरण में कुछ कठिनाइयां आ रही है। सरकार द्वारा  एरोप्लेन या फिर ट्रेन से ऑक्सीजन की सप्लाई हर जरुरतमंद तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है।

दिल्ली से हरियाणा आ रहे मरीज बारे खट्टर ने कहा कि हर पीड़ित प्रयास करता है कि उसे   अच्छा से अच्छा इलाज मिले, इसलिए प्रदेश में ईलाज कराने आने से किसी को रोका नहीं जा रहा। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से एंबुलेंस के रेट में हो रही धांधली रोकने के लिए एंबुलेंस का रेट फिक्स करने केेे प्रशासन को आदेश देने के साथ आई एम ए से मिलकर निजी अस्पतालोंं में कोविड-19 मरीजो के बेड रेेट्स भी तय करने की बात कही है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

Content Writer

Isha