अनाज मंडी में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर ट्रक में भर रहे थे धान, एक चालक काबू

11/30/2019 3:58:07 PM

हिसार(ब्यूरो): अनाज मंडी के कारोबारियों और ट्रांसपोर्टरों ने मिलकर दो ट्रकों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर धान लाद रहे एक चालक को पकड़ा। पुलिस ने दोनों ट्रकों को कब्जे में लिया। ट्रकों में अलग-अलग नंबरों की 3-4 नंबर प्लेट मिली। स्टिकर लगाकर नंबर प्लेट को छिपाया गया था। लाखों रुपये का धान भरकर ले जाने की योजना थी।

अनाज मंडी 56 नंबर दुकान हरसरूप दास केवल राम फर्म की है। यह फर्म केआरबीएल लिमिटेड की कमीशन एजेंट है। केआरबीएल चावल का कारोबार करने वाली कंपनी है जो इंडिया गेट नाम से मशहूर चावल का ब्रांड तैयार करती है। कंपनी का माल पंजाब में धुरी की फैक्टरी में जाता है। फर्म मालिक लक्ष्य गोयल ने बताया कि धान कंपनी में भेजने के लिए हिसार की बावा रोड लाईन ट्रांसपोर्ट कंपनी को फोन कर दो ट्रक मंगवाए गए थे।

Edited By

vinod kumar