लॉकडाउन का दंश झेल रहे पद्मश्री अवार्ड नवाजे जा चुके किसान कंवल सिंह

5/16/2020 5:16:07 PM

सोनीपत (पवन राठी): देश में कोरोना के चलते करीब डेढ़ महीने से लॉकडाउन है और अर्थव्यवस्था की रेल बेपटरी हुई पड़ी है। देश का पेट भरने वाले किसान पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ा है। पद्मश्री अवार्ड से नवाजे जा चुके किसान कंवल सिंह चौहान भी इस कोरोना के दंश को झेल रहे हैं और अब पीएम के आर्थिक राहत पैकेज से उम्मीद लगाए बैठे हैं।

दरअसल, सोनीपत के गांव अटेरना के रहने वाले पद्मश्री अवार्डी कंवल सिंह चौहान लगातार कई सालों से बेबी कॉर्न व मशरूम की खेती करते आ रहे हैं और सभी फसलों को विदेशों में एक्सपोर्ट करते हैं, लेकिन लॉक डाउन में सभी फसलें ज्यों की त्यों पड़ी हैं।

किसान कंवल सिंह चौहान ने बताया कि हम यहां मशरूम और बेबी कॉर्न की फसल उगाते हैं, जिसका एक्सपोर्ट लंदन में किया जाता है, लेकिन कोरोनाकाल के कारण उन्हें एक्सपोर्ट करने में परेशानी हो रही है। 

उन्होंने बताया कि बेबी कॉर्न पहले विदेशों में होती थी, पर अब सोनीपत के गांव अटेरना में काफी मात्रा में बेबी कोर्न की खेती की जाती है। जिससे करोड़ों खर्च कर अच्छी कमाई कमा लेते हैं पर लॉक डाउन के दौरान लाखों का नुकसान हो चुका है।

Shivam