पद्मावत को लेकर विरोध तेज, करणी सेना ने सिनेमाघरों में जाकर दी चेतावनी

1/21/2018 5:59:41 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): पद्मावती फिल्म के नाम को बदलने के बाद भी देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन किए जा रहे हैं। फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद करणी सेना का प्रदर्शन अौर उग्र होता जा रहा है। वहीं गुरुग्राम अौर हरियाणा के कई हिस्सों में करणी सेना के सैंकड़ों कार्यकर्त्ता सड़कों पर उतरे अौर हंगामा करते हुए एक-एक सिनेमाघरों में जाकर लिखित चेतावनी दी। उनका कहना है कि आने वाली 25 जनवरी को फिल्म रिलीज न करें क्योंकि फिल्म रिलीज हुई तो दंगे होंगे अौर इसके जिम्मेदार सिनेमाघर होंगे। 

हालांकि करणी सेना सिनेमाघरों में किसी प्रकार की तोड़फोड़ तो नहीं कर रही लेकिन सड़कों पर हुड़दंग कर रहे हैं। वहीं सिनेमाघरों के मैनजरों का कहना है कि उन्हें देखना होगा कि फिल्म रिलीज करें या न करें। 

हरियाणा डीजीपी बीएस संधू का कहना है कि पद्मावत फिल्म को लेकर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड़ने नहीं दी जाएगी। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी अौर सीपी को कड़े निर्देश दिए हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश की पालना की जाए।