'धर्म-जाति के ठेकेदारों की आड़ में दलाली करने वालों से लिया जाएगा हिसाब'

5/2/2019 6:16:55 PM

कुरुक्षेत्र (ब्यूरो): जजपा-आप गठबंधन की टिकट पर कुरुक्षेत्र लोकसभा संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे जय भगवान शर्मा उर्फ डीडी शर्मा ने कहा कि यह गठबंधन जन-जन की आवाज़ बन चुका है। दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में गठबंधन को छत्तीस बिरादरी के लोगों का भारी जनसर्मथन मिल रहा है, जिस कारण सत्तारुढ दल भाजपा में बोखलाहट है। डीडी शर्मा ने हलका थानेसर के दर्जनों ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर जनता से अपने पक्ष में मतदान की अपील की।

शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने पहले गीता, गाय सरस्वती और अब सर्जीकल स्ट्राइक और सेना के नाम पर जनता को भ्रमित कर रही है। उन्होंने कहा कि पीएम और सीएम उपलब्धियां गिनवाने की जगह पुलवामा और बालाकोट के नाम पर वोट मांग रहे हैं। वहीं जेजेपी-आप कार्यकर्ताओं ने डोर-टू-डोर चुनाव प्रचार सामग्री बांटकर लोगों को अपने चुनाव निशान चप्पल और केजरीवाल व दुष्यंत की नितियों से अवगत करवाया। इस अवसर पर ग्रामीण क्षेत्रों में गठबंधन कार्यकर्ताओं द्वारा अनेक नुक्कड़ सभाओं का आयोजन किया गया।

अशोक अरोड़ा और सुभाष सुधा चोर-चोर  मोसेरे भाई-  डीडी
जजपा-आप गठबंधन प्रत्याशी ने  नुक्कड़ सभाओं में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए निर्वतमान कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी ,थानेसर विधायक सुभाष सुधा और इनेलो प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व मंत्री अशोक कुमार अरोड़ा को जमकर निशाने पर लिया। जय भगवान शर्मा ने  अरोड़ा और सुधा को जातिवाद राजनीति का ठेकेदार घोषित करार दिया। उन्होने कहा कि दोनो में गुप्त गठबंधन है। डीडी ने कहा कि अरोड़ा और सुधा चोर-चोर मोसेरे भाई हैं। ड़ीड़ी ने कहा कि कुरुक्षेत्र के लोगों की वोट लेकर सदन में पहुंचे लोग सत्ता की आड़ में दलाली कर रहे हैं। डीडी ने कहा कि  समय आने पर सत्ता के दलालों और लुटेरों से पाई-पाई का हिसाब लेगें।

नरेन्द्र मोदी आर्मी गयारह मेंबरी कमेटी सदस्यों ने दिया जजपा-आप गठबंधन प्रत्याशी डीडी शर्मा को सर्मथन
जजपा-आप गठबंधन प्रत्याशी जय भगवान शर्मा उर्फ डीडी शर्मा को कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र से भाजपा की टिकट मांगने वाले मंहत प्रवीणदास के समर्थकों का भारी समर्थन मिला है। नरेन्द्र मोदी आर्मी के कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राकेश चौहान के नेतृत्व में आज डीडी शर्मा के आवास पर 11 मेंबरी कमेटी ने जजपा-आप गठबंधन का समर्थन किया। इस अवसर पर भाजपा श1ित केन्द्र प्रमुख एंव मौजुदा सरंपच जौधा अजीमगढ़ ने जय भगवान शर्मा को सर्मथन सहयोग का खुला ऐलान किया । इस अवसर पर देशराज बंसल,मंजीत हांड़ा,सागर चौहान समेत अनेक लोगो ने जजपा में आस्था जताई । 

Naveen Dalal