दर्दनाक हादसा: नानी के घर जा रहे मासूम के पैरों पर चढ़ाई बस, रोहतक PGI किया रैफर

11/19/2022 5:27:56 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत बस स्टैंड पर आज दर्दनाक हादसा हो गया जहां मां के साथ सड़क क्रॉस कर रहा सात साल का बच्चा बस की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं घायल बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक PGI के लिए रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा ड्राइवर की लापरवाही के कारण हुआ है। 

बच्चे की मां उपासना ने बताया कि वह पानीपत के छोटू राम चौक की रहने वाली है और वह आज सुबह अपने दोनों बच्चों के साथ अपने मायके करनाल जाने के लिए बस स्टैंड पर रोड क्रॉस कर रही थी जब वह रोड क्रॉस कर रही थी तो पानीपत से असंध जाने वाली प्राइवेट बस रुकी हुई थी जब वह क्रॉस करने लगी तो ड्राइवर ने अचानक बस को चला दिया और उसके पीछे चल रहा उसका सात साल का बेटा लक्की बस के अगले टायर के नीचे आ गया। टायर के नीचे आने से लक्की की टांग और प्राइवेट पार्ट सहित कई गंभीर चोटें आई हैं। वहीं चालक बस को छोड़कर ही मौके से फरार हो गया। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

Content Writer

Manisha rana