खाद के लिए लाइन में लगे बुजुर्ग किसान की दर्दनाक मौत, सुबह से भूखे पेट नंबर का कर रहा था इंतजार

10/9/2023 7:11:10 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): हरियाणा के फतेहाबाद के भूना की अनाज मंडी में खाद के लिए लाइन में लगे एक बुजुर्ग किसान की दर्दनाक मौत हो गई। व्यक्ति खाद के लिए सुबह से भूखा प्यासा लाइन में लगा हुआ था और दोपहर को उसकी तबीयत बिगड़ गई। हलांकि बुजुर्ग के मौत की असली वजह नहीं पता चल सकी है।

जानकारी के अनुसार भूना की अनाज मंडी स्थित सहकारी विपणन एवं प्रसाधन समिति में डीएपी खाद आई हुई है। किसान गेहूं बिजाई के लिए खाद खरीदने के लिए लाइनों में लग रहे हैं। गांव जांडली खुर्द निवासी 72 वर्षीय दलेल सिंह आज सुबह 7 बजे ही यहां आकर लाइन में लग गया, ताकि उसका नंबर समय पर आ सके, लेकिन दोपहर तक वह लाइन में ही खड़ा रहा। बताया जा रहा है कि करीब ढाई बजे अचानक किसान नीचे गिर गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं मौके पर सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि खाद के चक्कर में दलेल सिंह सुबह से बिना कुछ खाए पीए ही यहां आए थे। वह पौने 2 एकड़ का मालिक था और 10 एकड़ अतिरिक्त भूमि ठेके पर लेकर खेती करता था। इस मामले के सामने आने के बाद अब किसान संगठनों के द्वारा इसको लेकर रोष जाहिर किया जा रहा है। किसान संगठनों का कहना है कि किसानों को रोजाना इन समस्याओं से दोचार होना पड़ रहा है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Saurabh Pal