आवारा गोवंश बन रहे यमराज, पूर्व सरपंच को पटक-पटक कर उतारा मौत के घाट

7/30/2019 2:48:18 PM

सोनीपत (पवन राठी): बेसहारा गोवंश को सहारा देने के लिए सरकार लाखों रुपए खर्च कर रही है और अधिकारियों द्वारा भी दावे किए जा रहे हैं कि वह बेसहारा गोवंश को नंदी शाला में पहुंचा रहे है बावजूद इसके आवारा गोवंश लोगों की मौत का कारण बन रहे हैं।  ताजा मामला सामने आया है सोनीपत के गांव सेवली से  जहां पर घर से बाहर घूमने के लिए निकले पूर्व सरपंच को एक सांड ने पहले सामने टक्कर मारी और फिर उसे पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया।  ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच कार से घूमने के लिए निकले था कि तभी एक सांड ने पहले उसे टक्कर मार दी।

ग्रामीणों ने सरकार और अधिकारियों से जल्द से जल्द आवारा पशुओं से मुक्ति की मांग की है। गौरतलब रहे कि यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी पहले भी आवारा सांडो ने लोगो की जान ली है और अधिकारी महज दफ्तरों में बैठकर ही गोवंश मुक्त शहर के दावे कर रहे हैं।

Isha