नशे में पत्नी से पेंटर ने की बहसबाजी, फिर देर रात उठाया खौफनाक कदम
punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 09:49 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): भोंडसी थाना एरिया के मारुति कुंज में एक युवक ने कमरे के बाहर टीन शेड के पाइप से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक की पत्नी जब बृहस्पतिवार की सुबह उठी तो उसे पति को फंदे पर लटका हुआ पाया। जिसके बाद परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई। मारुति कुंज पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल व फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों की टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराकर शव को मोर्चरी में पहुंचाया।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
जानकारी अनुसार बिहार के सीतामढ़ी निवासी सतीश (31) पेंटर का काम करता था। उसकी पत्नी हाउस वाइफ है व सिलाई का काम करती है। सतीश की शादी करीब सात साल पहले हुई थी और वह पत्नी के साथ गुरुग्राम में करीब डेढ़ साल से रहा है। दंपती का कोई बच्चा नहीं है। पुलिस की जांच सामने आया कि सतीश शराब पीने का आदी था। इसी वजह से कई बार पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो जाती थी।
बताया जा रहा है कि बुधवार को भी सतीश ने शराब पी रखी थी और पति-पत्नी के बीच कुछ बहसबाजी भी हुई थी। रात तो पत्नी जब कमरे में सो रही थी तो सतीश ने कमरे के बाहर लगे टीन शेड के पाइप पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार वालों को बृहस्पतिवार की सुबह करीब 7 बजे शव लटका मिला। जांच अधिकारी रज्जो ने बताया कि युवक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार वालों के बयान दर्ज किए गए हैं और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है।