सरकारी स्कूल में निकला सांपो का जोड़ा, स्टाफ और स्टूडेंट्स में हड़कंप मचा(VIDEO)

5/31/2023 1:49:21 PM

फतेहाबाद(रमेश कुमार ): जिले के गांव भिरड़ाना के सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में मंगलवार को सांपो का जोडा मिला, जिसे देखकर स्टाफ और स्टूडेंट्स में हड़कंप मच गया। सांप रेड स्नेक प्रजाति का है और करीब 5 फीट से ज्यादा लंबा है। स्कूल स्टाफ ने वन्यजीव रक्षक नवजोत सिंह ढिल्लों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम और शौचालय में छिपे 2 सांपो को पकड़ लिया। दूसरा होने की बात भी कही गई, जिसकी तलाश भी की गई, लेकिन वह नहीं मिला। सांप को सुरक्षित स्थान पर छोड़ा दिया गया है।

टीम ने सांप को पकड़ा और बैग में डाला, इसके बाद लोगों की सांस में सांस आई। हालांकि दूसरे सांप का पता नहीं चल पाया, लेकिन सांप के समय रहते पकड़े से राहत मिली। स्कूल स्टाफ को सतर्क रहने की हिदायत भी दी गई। नवजोत सिंह ढिल्लों ने स्कूल के अध्यापकों और बच्चों जानकारी देते हुए बताया कि यह सांप रेड स्नेक प्रजाति है, इसको घोड़ा पछाड़, दमण आदि अलग अलग नामों से पुकारा जाता है। यह जंगल में रहते हैं, लेकिन किसी कारण से निकलकर लोगों के बीच आ जाते हैं।

Content Writer

Imran