सरपंच से बरामद हुए पाकिस्तानी और इटली के हथियार, सिंगर फाजिलपुरिया पर हमले में गिरफ्तार हुआ है सरपंच

punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 08:42 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ऑपरेशन ट्रैक डाउन चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत सिंगर फाजिलपुरिया पर 14 जुलाई को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। राहुल फाजिलपुरिया ने इस संबंध में बादशाहपुर थाना में केस दर्ज कराया था। वहीं इस मामले में मुख्य आरोपी सुनील सरधानिया को विदेश से डिपोर्ट करने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। वहीं गत 7 नवंबर को पंजाब के बठिंडा से गिरफ्तार सरपंच विक्रमजीत से पुलिस ने तीन विदेशी पिस्टल बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए बताई गई है।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच के प्रभारी आनंद कुमार की टीम ने आरोपी विक्रमजीत सिंह को बठिंडा, पंजाब से गिरफ्तार किया था। आरोपी बिक्रमजीत सिंह को गत 7 नवंबर को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के दौरान पुलिस ने आरोपी बिक्रमजीत सिंह की निशानदेही पर इसके  कब्जा से तीन विदेशी पिस्टल व 25 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपी ने पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान बताया कि आरोपी बिक्रमजीत सिंह गांव कटोरा में सरपंच के पद पर कार्यरत है व उसने अपने साथी आरोपी गगनदीप के माध्यम से अन्य आरोपी से कुल छह हथियार अन्य आरोपियों को सप्लाई करने के लिए प्राप्त किए थे। जिनमें से तीन हथियारों अपने अन्य साथियों को सप्लाई कर चुका था जबकि तीन हथियार अपने पास रखे हुए था।

 

वहीं इस फायरिंग मामले में गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच सेक्टर-31 के प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि आरोपी सुनील सरधानिया ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह वर्ष-2024 में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट बनवा कर दुबई होते हुए मध्य अमेरिका चला गया था और वहां रहकर ही यह अपने साथी आरोपियों के संपर्क में था। इसने अपने साथियों के साथ वारदात समेत गुरुग्राम में रोहित शौकीन की हत्या व प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की वारदातों को अंजाम देने की योजना बनाई थी। वारदातों को अंजाम देने के लिए, गोली चलाने वाला और वारदात में प्रयोग किए गए हथियार भी आरोपी सुनील सरधानिया द्वारा ही अपने साथियों के माध्यम से उपलब्ध कराए गए थे। 

 

आरोपी सुनील सरधानिया पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह अभी मध्य-अमेरिका में स्थित कोस्टा-रिका देश से भारत आया था। दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचते ही गुरुग्राम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस के प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सरधानिया के खिलाफ हत्या, हत्या करने का प्रयास, लूट व डकैती आदि संगीन अपराधिक वारदातों के कुल 24 केस हरियाणा के जिला जींद, रोहतक, गुरुग्राम, झज्जर, हिसार, सोनीपत, अम्बाला, भिवानी, पंचकूला जबकि उत्तर-प्रदेश के जिला बागपत व आगरा में दर्ज हैं। आरोपी इससे पहले दो मामलों में आजीवन कारावास व 10 वर्ष की सजा काट रहा है, जिसमें जिला भिवानी के केस में आजीवन कारावास की सजा के दौरान हाई कोर्ट से जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद साल-2024 में यह न्यू अशोक नगर वसुंधरा एनक्लेव, दिल्ली के पते पर सुनील सिंह नाम से फर्जी पासपोर्ट से विदेश भाग गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

static