NIA की छापेमारी में अंबाला में मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, जेल कॉन्ट्रैक्टर के घर मिले 1 करोड़ 17 लाख रूपए

10/18/2022 4:08:27 PM

अंबाला(अमन): नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को हरियाणा के अलग-अलग जिलों में गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए ने हरियाणा के साथ कई राज्यों में छापेमारी की।   इस दौरान अंबाला में भी एनआईए ने जेलों के कंस्ट्रक्शन के ठेकेदार मुकेश राठी के घर में भी रेड मारी। राठी के घर में की गई छापेमारी में 1 करोड़ 17 लाख की धनराशि और 49 मोबाइल सिम बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि इन सिम के जरिए आरोपी पाकिस्तान के कई लोगों से बातचीत कर चुका है। माना जा रहा है कि मुकेश राठी देश विरोधी गतिविधियों में शामिल रहा हो।  

 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

Gourav Chouhan