55 साल में कम नहीं हुआ जज्बा, शिक्षक ने हाई जंप में जीता गोल्ड मेडल

1/5/2020 5:58:36 PM

पलवल(दिनेश)- कहते है कि अगर कोई सफलता हासिल करने की ठान ले तो उम्र बस एक नंबर बन के रह जाती है। कुछ ऐसा ही कमाल  हरियाणा के पलवल जिले के एक शिक्षक ने कर दिखाया है जिसनें 55 साल की उम्र में हाई जंप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर नौजवानों को हैरत में डाल दिया है।

दरअसल प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता पंचकुला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेश के सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया, जिसमें 55 साल के शिक्षक डा.शिवकुमार ने गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश में जिले व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। गोल्ड मेडल विजेता शिक्षक शिवकुमार ने बताया की वह बहुत खुश है और अब उन्होंने 7 फरवरी को होने वाली नेशनल प्रतियोगिता के लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी हैं और वह उसमे भी गोल्ड मेडल जीतकर लाएगें।

बता दें कि प्रदेश के जिला पंचकुला के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में आयोजित हुई विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में जिले के पांच शिक्षक खिलाड़ियों ने गोल्ड व सिलवर मेडल प्राप्त किए हैं।55 साल के शिक्षक शिवकुमार ने हाई जंप 55 किलोभार वर्ग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है।


 

 

Isha