पलवल: डीसी ने रैन बसेरों का किया अचैक निरीक्षण, अधिकारियों को दिए ये निर्देश
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 02:49 PM (IST)
पलवल (दिनेश कुमार): प्रदेश के साथ जिले में सर्दी का सितम जारी है। इसके मद्देनजर उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ ने शहर में स्थापित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण किया और रैन बसेरों की आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर एडीसी अखिल पिलानी, एसडीएम ज्योति, जिला रेडक्रॉस सचिव बिजेंद्र सौरोत मौजूद थे।
इन जगहों का किया निरीक्षण
जानकारी के अनुसार उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ ने सबसे पहले बस अड्डा पर बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इसके बाद डीसी ने जाट धर्मशाला स्थापित रैन बसेरा और रेलवे स्टेशन पलवल का निरीक्षण किया। इसके साथ उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बढ़ती सर्दी में शहर के सभी रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए कम्बल, गद्दों आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में ना सोए।
लोगों से की ये अपील
डीसी ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में सोता हुआ नजर आए तो उसे रैन बसेरों तक पहुंचाने में सहयोग करें। इसके अलावा जिला प्रशासन को सूचित करें।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)