चीन में आयोजित नौकायान वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में पलवल की प्रीति ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, गांव पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत

punjabkesari.in Monday, Jun 26, 2023 - 04:55 PM (IST)

पलवल (रुस्तम जाखड़) : चीन में आयोजित नौकायान वर्ल्ड कप प्रतियोगिता में भारत की तरफ से भाग लेते हुए हरियाणा के पलवल के गांव चांदहट की प्रीति जाखड़ ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। इस वर्ल्ड कप में अलग-अलग देशों के प्रतिभागियों ने भाग लिया था प्रीति जाखड़ का गांव में पहुंचने पर ग्राम पंचायत और उनके परिवार की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया।

PunjabKesari

ब्रॉन्ज मेडल जीतकर गांव पहुंची प्रीति जाखड़ का ग्रामीणों के द्वारा फूल मालाओं से स्वागत किया गया और गाजे-बाजे के साथ रोड शो निकाला गया। प्रीति जाखड़ ने बताया कि वह 2020 से नौकायान की तैयारी कर रही हैं। कोरोना की वजह से उनके नेशनल गेम्स नहीं हो पा रहे थे। कोरोना के बाद भोपाल में नेशनल गेम्स आयोजित हुए जिसमें उन्होंने गोल्ड जीता। इससे पहले भी वह गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

PunjabKesari

चीन के इंचान शहर में आयेजित नौकायान वर्ल्ड कप में 12 इवेंट्स थे। जिनमें से उन्होंने केवल 6 में भाग लिया और एक मे उनको ब्रॉन्ज मेडल जीता है। अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार को देना चाहती हैं जिन्होंने हर विकट परिस्थिति में उनका साथ दिया है। उन्होंने कहा कि आगे वह 12 इवेंट्स में पार्टिसिपेट करेंगे। ग्रामीणों के द्वारा प्रीति जाखड़ का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया। वहीं ग्राम पंचायत की तरफ से भी प्रीति जाखड़ को नगद राशि देकर सम्मानित किया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mohammad Kumail

Related News

static