Haryana: पलवल में 2 सगे भाईयों का पत्नियों पर अत्याचार, खबर पढ़ दहल जाएगा आपका भी दिल
punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 08:29 AM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : पलवल के औरंगाबाद गांव से ऐसा मामला सामने आया जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे। यहां ब्याही गई दो सगी बहनों के साथ प्रताड़ना की गई। बड़ी बहन और उसकी 4-4 बेटियों को जहां उसके पति ने छोड़ दिया, वहीं छोटी बहन को उसके पति ने इस हद तक पीटा कि उसे कुछ दिनों तक आईसीयू में रहना पड़ा।
13 साल पहले हुई थी दोनों बहनों की शादी
बता दें कि मेवात के किरा गांव की रहने वाली इन दोनों सगी बहनों की शादी औरंगाबाद गांव के रहने वाले दो सगे भाइयों बेदपाल और सतपाल के साथ 13 साल पहले हुई थी। बड़ी बहन राजबती की 4 बेटियां हुईं, वहीं रचना के दो बेटी व 1 बेटा हुआ। उसके बाद बेदपाल किसी के प्यार में पड़ गया। उसने अपनी पत्नी और 4-4 बेटियों को छोड़कर किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली और परिवार को छोड़कर अलग रहने लगा। इस फैसले से नाखुश राजबती ने महिला आयोग से लेकर पुलिस के दरवाजे खटखटा कर न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। पिछले 6 महीने से राजबती इंसाफ के लिए चक्कर काट रही है। उसने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को उसके पति ने दूसरी शादी के बारे में बताया था और कहा था कि नई पत्नी को स्वीकार कर लो नहीं तो घर छोड़कर चला जाऊंगा। छोटे भाई सतपाल से मामला सुलझाने के लिए कहा, जिसके बाद राजबती की बहन रचना ने भी खुलकर इसका विरोध किया, जिस पर सतपाल को इतना गुस्सा आया कि उसने रचना को बुरी तरह पीटा।
राजबती ने लगाया ये भी आरोप
राजबती का ये भी आरोप है कि, बेदपाल अपने छोटे भाई सतपाल की भी दूसरी शादी कराने की तैयारी कर रहा है, जिसको लेकर रचना को छोड़ने के लिए सतपाल लगातार उसे प्रताड़ित कर रहा है। हालांकि इस पूरे मामले में बेदपाल और सतपाल के दादा अपने पोतों का कसूर स्वीकार कर रहे हैं, मगर बार-बार गुहार लगाने के बावजूद पुलिस मौन है।
राजबती ने आत्महत्या की दी चेतावनी
बताया जा रहा है कि बेदपाल गांव के ही स्कूल का प्रिंसिपल है और उसने जिस लड़की से शादी की है वह पहले उसी स्कूल में पढ़ती थी, लेकिन 12वीं पास करने के बाद उसे टीचर बना दिया गया, जिसके बाद बेदपाल और लड़की के बीच प्यार हुआ और अब दोनों ने शादी रचाई तो ये बवाल खड़ा हो गया है। राजबती का कहना है कि अगर यहां भी उसे इंसाफ नहीं मिलेगा तो आत्महत्या लेगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)