हरियाणा में 30 नवंबर तक होंगे पंचायत चुनाव, अगले सप्ताह चुनावी कार्यक्रम का होगा ऐलान

9/29/2022 7:38:47 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): हरियाणा सरकार ने पंचायत चुनावों को लेकर नए सिरे से अधिसूचना जारी कर दी है। विकास एवं पंचायत विभाग ने नई अधिसूचना में साफ कर दिया है कि प्रदेश में 30 नवंबर तक पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव कराए जाएंगे। पहले यह चुनाव 30 सितंबर तक होने थे। सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को आरक्षण दिए जाने के बाद सरकार ने चुनावों कार्यक्रम में बदलाव कर दिया था।

 

आरक्षण का काम पूरा होने के बाद जारी हुई अधिसूचना


बता दें कि अब प्रदेश में आरक्षण का काम पूरा हो चुका है। इसके चलते विकास एवं पंचायत विभाग ने नए सिरे से अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत प्रदेश में कुरूक्षेत्र जिला के खंड लाडवा की ग्राम पंचायत सम्भालखा को छोडक़र प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के पंचायत सदस्यों, सरपंचों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों के सदस्यों के आम चुनाव 30 नवंबर तक हरियाणा में करवाए जाएंगे। विकास एवं पंचायत विभाग ने इस संबंध में जारी अधिसूचना के बारे में चुनाव आयोग को भी सूचित कर दिया है। अब आयोग द्वारा अगले सप्ताह के दौरान प्रदेश में पंचायती राज संस्था चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan