सरपंच को संस्पेंड करने पर डीसी कार्यालय पहुंची 24 गांवों की पंचायत

12/27/2017 3:33:22 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): 24 दिसम्बर को कष्ट निवारण समिति की बैठक में कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने बनमंदोरी गांव के सरपंच को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। सरपंच पर पंचायती जमीन पर अवैध कब्जा करवाने सहित विकास कार्यों के लिए मिले पैसों का दुरूपयोग करने का आरोप लगा था। सरपंच को बहाल करने के लिए आज 24 गांव की पंचायतों ने सचिवालय में डीसी कार्यालय में मांग रखी।



डीसी से मिलने पहुंचे ग्रामीणों और सरपंचों ने कहा कि, गांव के सरपंच द्वारा पूरी ईमानदारी से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, किसी तरह की कोई गड़बड़ी की शिकायत ग्रामीणों को नहीं है। ग्रामीणों ने बताया कि राज्यमंत्री ने जिन लोगों की शिकायत पर सरपंच के खिलाफ आदेश दिया है, वे लोग खुद गांव पंचायती जमीन पर कब्जाधारी हैं। इस बाबत एक केस डीडीपीओ फतेहाबाद की कोर्ट में विचाराधीन है। इस बीच राज्यमंत्री ने ब्लॉक समिति चेयरमैन के कहने पर राजनीतिक रंजिश में सरपंच को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। ऐसे में डीसी से मांग करते हुए ग्रामीणों ने कहा कि राज्यमंत्री के आदेशों को निरस्त किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो गांव वाले व सरपंच एसोसिएशन विरोध की रणनीति अपनाएगी।