पंचायत अधिकारी रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार, महिला सरपंच के पति ने दी थी शिकायत

4/1/2021 6:36:11 PM

झज्जर (प्रवीण कुमार): झज्जर में विजिलेंस विभाग की टीम ने एक पंचायत अधिकारी को 8 हजार रूपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी इन दिनों बेरी में कार्यरत था। उस पर आरोप था कि उसने एक गांव की महिला सरपंच द्वारा कराए गए विकास कार्यों की रिपोर्ट उसके पक्ष में तैयार करने के लिए दो लाख रूपए की रिश्वत की रकम मांगी थी, जिसमें से काफी रकम शिकायतकर्ता उक्त आरोपी को कई टुकड़ों में दे भी चुका था। 

गुरूवार को उसे रिश्वत की बाकि बची 8 हजार रूपए की रकम देनी थी। लेकिन उससे पहले शिकायतकर्ता ने विजिलेंस विभाग से संपर्क किया और बाद में आरोपी को रिश्वत की रकम के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार करने की योजना बनाई गई। इसके बाद उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। 

जानकारी के मुताबिक बेरी के गांव एमपी माजरा की महिला सरपंच के पति दिनेश ने विजिलेंस विभाग को शिकायत दी थी कि उसने सरकार से मिली ग्रांट से गांव के अंदर करीब 60 लाख रूपए के विकास कार्य कराए है। इन विकास कार्यों में गलियों व चौपालों का निर्माण प्रमुख रूप से शामिल है। शिकायत में कहा गया कि इन्हीं विकास कार्यों के संबंध में आरोपी पंचायत अधिकारी सत्यवान ने उनके पक्ष में रपट तैयार करने के लिए दो लाख रूपए की रिश्वत की मांग की थी। इसमें से वह एक लाख बीस हजार रूपए की रकम वह कई टुकड़ों में पंचायत अधिकारी को दे भी चुका है। अब उसे 8 हजार रूपए रिश्वत के ओर दिए जाने हैं। 

इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस विभाग की टीम हरकत में आई। बाद में आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के लिए झज्जर तहसीलदार नरेंद्र दलाल को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया। बाद में योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को रंगे हाथों काबू कर लिया गया।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 
 

Content Writer

vinod kumar