अशोक की जमानत पर परिवार में खुशी का माहौल, गांव में हुई पंचायत ने लिए ये फैसले

11/22/2017 6:10:30 PM

गुरुग्राम(ब्यूरो): प्रद्युम्न मर्डर केस में पुलिस द्वारा आरोपी बनाए गए कंडक्टर अशोक को जमानत मिलने पर उसके गांव वालों अौर उसके परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं अशोक के गांव घामडोज में आज पंचायत हुई, जहां कोर्ट के फैसले का स्वागत किया गया। पहले जो गांव बदनाम हो रहा था वह होने से बच गया है। 

गांव में हुई पंचायत में कई अहम फैसले भी लिए गए। फैसलों के तहत उन पुलिस वालों पर कार्रवाई हो जिन्होंने अशोक को जबरन फंसाया था। साथ ही पंचायत के सदस्य यह भी मानते हैं कि अभी इस पूरे मामले में प्रद्युम्न को न्याय मिलना चाहिए और सीबीआई जल्दी इस केस को सॉल्व करे।

गुरुग्राम प्रद्युम्न हत्या मामले में सीबीआई ने 11वीं के छात्र को जब आरोपी बनाया तो उसके बाद लगातार यह मांग होने लगी थी अशोक बेगुनाह है लेकिन सीबीआई ने अभी भी अशोक को क्लीन चिट नहीं दी है। उस बीच अदालत ने जरूर अशोक को राहत दे दी। अशोक को 50 हजार के मुचलके पर जिला अदालत से जमानत मिली है।