Panchkula: भगवान परशुराम जयंती में उमड़ा 36 बिरादरी का सैलाब, CM सैनी ने दुश्मनों को सबक सिखाने का किया आह्वान
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 06:39 PM (IST)

पंचकूलाः पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम रविवार को एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब हजारों श्रद्धालु भगवान परशुराम जन्मोत्सव के भव्य आयोजन में शामिल हुए। कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे भगवान परशुराम ने शास्त्र और शस्त्र दोनों के बल पर अन्याय का नाश किया था, वैसे ही आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दुश्मन देश को कड़ा सबक सिखाने में सक्षम हैं। कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने पूरे प्रदेश में ज्ञान गंगा के नाम से कोचिंग सेंटर खोलने की घोषणा की। इसके माध्यम से समाज की जरूरतमंद छात्रों को देश की बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग विशेषज्ञों के द्वारा दी जाएगी इसके अलावा पंडित विनोद शर्मा ने भी प्रधानमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपए देने का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि मोदी जी ने पहलगाम हमले के बाद दिखाया है कि भारत अब आंखों में आंख डालकर बात करता है और आवश्यकता पड़ने पर मुंहतोड़ जवाब भी देता है। मुख्यमंत्री ने युवाओं से भगवान परशुराम के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया और नशामुक्त हरियाणा का संकल्प दोहराया। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में 31 लख रुपए देने की घोषणा के साथ-साथ यह भी वादा किया कि राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा जो भी मांगे उन्हें लिखकर देंगे उनको जल्द से जल्द किया जाएगा।
पंडित विनोद शर्मा का बड़ा योगदान
कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के वरिष्ठ नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित विनोद शर्मा ने एक ऐतिहासिक घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री राहत कोष में पहलगाम हमले के शहीदों की स्मृति में एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया। उनका यह कदम पूरे आयोजन का केंद्र बिंदु बन गया और समाजसेवा तथा राष्ट्रभक्ति का एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया। पंडित विनोद शर्मा ने कहा कि जब देश पर संकट आता है, तो हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वह तन-मन-धन से योगदान करे। उन्होंने अपने भाषण में पड़ोसी देशों को भी चेतावनी देते हुए कहा कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उचित जवाब देगा।
"ज्ञान गंगा" से शिक्षा क्रांति की ओर
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र में क्रांति लाने का संकल्प लिया। उन्होंने "ज्ञान गंगा" नामक एक प्रदेशव्यापी योजना की घोषणा की, जिसके अंतर्गत हरियाणा के विभिन्न जिलों में ब्राह्मण धर्मशालाओं में उच्चस्तरीय लाइब्रेरी और कोचिंग सेंटर स्थापित किए जाएंगे। यहां वंचित और गरीब बच्चों को UPSC, SSC, JEE जैसे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी नि:शुल्क करवाई जाएगी। कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि सेवानिवृत्त अधिकारी और विषय विशेषज्ञ इस पहल में मार्गदर्शन करेंगे ताकि समाज का कोई भी होनहार छात्र अवसर से वंचित न रह जाए।
जो भी मांग पत्र कार्तिकेय शर्मा देंगे, उनको पूरा करवाया जाएगा : सीएम सैनी
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी काम आपके आएंगे उनको पूरा किया जाएगा। जो भी मांग पत्र कार्तिकेय शर्मा देंगे उनको विभाग को भेज करके उसको पूरा करवाया जाएगा। कैथल में खोले जा रहे मेडिकल कॉलेज का नाम भी भगवान परशुराम के नाम से ही रखा है। भगवान परशुराम के इस जन्मोत्सव राजपत्रित आकाश का भी प्रावधान किया है। पहरावर गांव में गौड़ ब्रहमान कॉलेज की जमीन थी उसके भी लिटिगेशन के मामले थे उनको समाप्त करके गौड़ ब्राह्मण कॉलेज को देने का काम किया है।
ईपीबीजी उम्मीदवारों की कोर्ट में अच्छी पैरवी करके उनको नौकरी ज्वाइन करवाने का काम किया है। डोली की जमीन का मालिकाना हक का फैसला भी किया है और 2024 में इसका नोटिफिकेशन जारी किया है। विकसित हरियाणा को युवाओं का जरूरत है सबका साथ सबका विश्वास यही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मूल मंत्र है।
सांसद कार्तिकेय ने ये रखी मांगें
कार्यक्रम के दौरान कार्तिकेय शर्मा ने भगवान परशुराम के नाम पर छात्रावास स्थापित करने की भी मांग रखी, जिससे समाज के छात्रों को शिक्षा प्राप्ति में सहूलियत मिले और वे उच्च पदों पर पहुंचकर समाज और राष्ट्र का नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम के दौरान सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था चाहे वह ज्ञान की बात हो या शस्त्र की। आगे जो भी समय आएगा वह विज्ञान का है और व्यापार का है इसके लिए ज्ञान बहुत जरूरी है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो 2047 तक विकसित राष्ट्र का स्वप्न देखा है उसमें ब्राह्मण समाज का अपना योगदान रहेगा।
उसके लिए उन्होंने एक शुरुआत की है। हरियाणा में 22 जिले हैं और उनमें बहुत सी धर्मशालाएं हैं। सभी धर्मशाला में ज्ञान गंगा केंद्र की स्थापना की जाएगी। इसके तहत युवाओं को यूपीएससी एचसीएस नीट सहित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग दी जाएगी। इसमें समाज के वंचित और गरीब युवाओं को उनका इसका लाभ मिल सके। इन कोचिंग सेंटर में भारत के प्रमुख लोग, जांच रिटायर्ड अधिकारी आकर कोचिंग देंगे। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है और इस कार्य से और जहां धर्मशाला में यह कोचिंग सेंटर बनेंगे उन में प्रत्येक से 123 युवा जरूर आईएएस आईपीएस या और बड़े अधिकारी बनेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा कर्तव्य बनता है कि हम युवा पीढ़ी की चिंता करें, चिंतन करें ताकि वह आगे बढ़ सके। इसके साथ ही सांसद कार्तिकेय शर्मा ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रत्येक जिले में भगवान परशुराम छात्रावास की स्थापना की जाए। ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों की आयु सीमा बढ़ाई जाए जिससे इसका लाभ मिल 36 बिरादरी को मिल सके।
गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज में एमएस और एमडी की सीटें बढ़ाने के लिए भी प्रयास हो। पहरावर की ज़मीन पर लॉ कॉलेज या मेडिकल कॉलेज बने। उन्होंने युवा साथियों से निवेदन करते हुए कहा कि जो भी साथी भगवान परशुराम जी की प्रतिमा लगाते हैं कुछ समय बाद उनका अनादर शुरू हो जाता है। क्योंकि प्रतिमा की नियमित साफ सफाई नहीं हो पाती है। उन्होंने कहा कि अब हर रविवार जहां भी भगवान परशुराम की प्रतिमा लगी है वहां सफाई अभियान चलाया जाए। वे भी इस कार्य में लोगों के साथ सफाई अभियान का हिस्सा बनेंगे।
कार्यक्रम के आयोजक सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि भारत युद्ध की नहीं बुद्ध की भूमि है। भगवान परशुराम की भी भूमि है और जब भगवान परशुराम का फरसा चलता है तो दुनिया के किसी भी कोने में दुश्मन बैठा हो उसका नाश होना तय है। और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे शख्स हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कहा आंख में आंख डालकर बात करेंगे। आज 26/11 का भारत नहीं है जब देश में घुसकर दुश्मन हमला करते थे। आज भारत बदल चुका है। पहलगाम की आतंकी घटना का जवाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे।
सांसद ने सीएम सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सीएम का धन्यवाद प्रकट करते हैं जिन्होंने ब्राह्मण समाज को सबसे ज्यादा टिकट दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एक चेतना जगाना हैं। भगवान परशुराम जी शस्त्र और शास्त्र की बात करते हैं यानी शस्त्र चलाने से पहले शास्त्र का ज्ञान होना चाहिए।
भगवान परशुराम के जीवन से प्रेरणा लेकर ये तीसरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सीएम नायब सैनी हरियाणा के नॉन स्टॉप मुख्यमंत्री है और हरियाणा विकसित प्रदेश बनेगा। कार्तिकेय शर्मा ने कहा मुझे उम्मीद है सीएम ब्राह्मण समाज की मांगों पर विचार करेंगे। कार्तिकेय शर्मा ने पहरावर की जमीन गौड़ ब्रह्मचारिणी सभा को मिली है। कार्तिकेय शर्मा ने सीएम के सामने कई मांग रखी। उन्होंने हर जिले में भगवान परशुराम के नाम से छात्रावास बनाने की मांग रखी। ईपीबीजी में अभ्यथियों की उम्र बढ़ाने पर विचार करें इसकी मांग सामने आई है।
अन्य प्रमुख अतिथियों की सहभागिता
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा, त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री विप्लव देव, राज्यसभा सांसद सुरेश नगर, राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष रेखा शर्मा, कैबिनेट मिनिस्टर अरविंद शर्मा और पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर रामविलास शर्मा, राज्यसभा सांसद डीपी वत्स, सिंगर मासूम शर्मा और ओलंपियन योगेश्वर दत्त कार्यक्रम में मौजूद रहे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)