Panchkula Crime: छात्रवृत्ति घोटाले में एक और गिरफ्तार, सीआईए टीम ने हरिद्वार से किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 04:33 PM (IST)

डेस्कः पंचकूला में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सहायक निदेशक विशाल दीप से जुड़े छात्रवृत्ति घोटाले में सीआईए-26 ने एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी की है। पुलिस ने रिश्वत की रकम के लेन-देन में शामिल आरोपी कुलदीप शर्मा को उत्तराखंड के हरिद्वार से गिरफ्तार किया है। रविवार को आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

जांच अधिकारी रवि कुमार के अनुसार, यह मामला सेक्टर-16 निवासी विशाल बंसल की शिकायत पर दर्ज किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि ईडी के सहायक निदेशक विशाल दीप, मोनू गुज्जर और कार्तिक शर्मा के निर्देश पर कुलदीप शर्मा को पंचकूला में रिश्वत की रकम एकत्र करने की जिम्मेदारी दी गई थी। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी कार्तिक शर्मा और कुलदीप शर्मा मामा-भांजे के रिश्ते में हैं।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अन्य संदिग्धों की भूमिका की भी गहन जांच की जा रही है। छात्रवृत्ति घोटाले में रिश्वत के इस मामले ने प्रवर्तन निदेशालय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static