पंचकूला में भाजपा नेता के बेटे का यूपीएससी में चयन, 295वीं रैंक की हासिल
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 05:42 PM (IST)

पंचकूलाः पंचकूला के एकांश ढुल का एक बार फिर यूपीएससी में चयन हुआ है। इस बार एकांश ढुल ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में 295वीं रैंक हासिल की है। एकांश ने पिछली बार में 342वीं रैंक प्राप्त की थी। पिछली बार के मुकाबले इस बार अपनी रैंक में भी जबरदस्त सुधार करते हुए 47 पायदान की छलांग लगाई।
एकांश पंचकूला से भाजपा नेता कृष्ण ढुल के बेटे हैं। अपनी उपलब्धि पर एकांश ने कहा कि पिता से मिली प्रेरणा और मार्गदर्शन ने उनको सफलता की सीढ़ी दर सीढ़ी चढ़ना सिखाया है। हमेशा से ही सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करने का सपना देखा था और इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने कठिन परिश्रम किया।
एकांश ढुल की इस उपलब्धि पर हरियाणा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने एकांश को उनके घर पहुंच कर बधाई दी। गुप्ता ने एकांश को मिठाई खिलाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। बता दें कांश ढुल ने चंडीगढ़ के भवन विद्यालय सेक्टर-27 से 10वीं और सेंट कबीर स्कूल सेक्टर-26 से 12वीं पास की। इसके बाद श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स दिल्ली से बीए ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की है। एकांश ने UPSC की तैयारी के लिए दिल्ली में कोचिंग ली।
इसके अलावा पंचकूला की सेक्टर 2 निवासी तनवी गुप्ता ने भी भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हुआ है। तनवी ने सिविल सेवा परीक्षा (UPSC) में 187वां रैंक हासिल किया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)